आदर्श अध्यापकों ने घेरी चेयरमैन की कोठी

Date: 05 March 2019
SAPNA RANI, DHURI
संगरूर,5 मार्च (सपना रानी) पब्लिक -प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) योजना अधीन पंजाब भर में सरकार द्वारा खोले गए आदर्श स्कूलों के अध्यापकों ने शहीद ऊधम सिंह एजूकेशन व वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिछले आठ माह से अध्यापकों को तनख्वाह न दिए जाने के रोष स्वरूप सोमवार को आदर्श स्कूल अध्यापक यूनियन की अगुआई में सोसायटी के चेयरमैन रायविदर सिंह के निवास के समक्ष चक्का जाम किया। अध्यापकों ने सरकार व सोसायटी की चेयरमैन के खिलाफ जमकर रोष जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि सोसायटी द्वारा सरकार से अध्यापकों की तनख्वाह के रूप में मोटा फंड वसूल किया जा रहा है, जबकि अध्यापकों को नाममात्र तनख्वाह अदा करके सरासर धोखाधड़ी की जा रही है। अध्यापकों का आर्थिक शोषण लगातार जारी है व अध्यापकों को पिछले छह से आठ माह से वेतन नहीं जारी किया गया है। धरना स्थल पर एसडीएम संगरूर अविकेश गुप्ता, डीएसपी सतपाल शर्मा, एसएचओ ललविदर सिंह मौके पर पहुंचे व अध्यापकों से बातचीत की। अध्यापकों के वफद की एसडीएम व डीएसपी ने सोसायटी के चेयरमैन रायविदर सिंह से मांगों संबंधी दो घंटे तक बैठक की। एसडीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए चेयरमैन को चेतावनी दी कि वह दस दिन के भीतर अध्यापकों के मसलों का समाधान करें, अन्यथा प्रशासन की ओर से इस पर सख्त कदम उठाया जाएगा।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com