जिला जेल से दो कैदियों के भागने के मामले में चार मुलाजिम सस्पेंड

Date: 31 May 2020
SAPNA RANI, DHURI
संगरूर ,31 मई (सपना रानी) वीरवार को जिला जेल संगरूर के साथ लगते खेत में बागबानी करते समय सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हुए कत्ल व इरादा-ए-कत्ल मामले में सजा भुगत रहे दो कैदी दो दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए। शनिवार को आईजी (जेल) रूप अरोड़ा जिला जेल संगरूर में जांच करने के लिए पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल करने के उपरांत उक्त कैदियों की निगरानी में कोताही बरतने वाले असिस्टेंट जेल सुपरिंटेंडेंट, दो हेड वार्डन समेत चार मुलाजिमों को मुअत्तल कर दिया। उधर, जेल सुपरिटेंडेंट कोई भी जानकारी देने से किनारा करते रहे। आईजी (जेल) रूप अरोड़ा ने बताया कि वीरवार को जिला जेल परिसर के साथ लगते खेत में छह कैदियों को छह सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में बागबानी के लिए निकाला गया था। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर कत्ल केस में सजा काट रहा गुरदर्शन सिंह उर्फ दर्शन निवासी मुबारकपुर चुंघा थाना मालेरकोटला व इरादा-ए-कत्ल केस में बंद संदीप सिंह निवासी मूनक खेत के साथ लगती कंटीली तारों में से फरार हो गए। थाना सिटी-1 संगरूर पुलिस ने बेशक दोनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ कर दी थी, लेकिन शनिवार तक दोनों कैदी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस लगातार कैदियों की तलाश कर रही है। आइजी अरूप अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने जेल अधिकारियों, कैदियों के फरार होने के समय सुरक्षा पर तैनात मुलाजिमों के बयान दर्ज किए हैं, जिसकी रिपोर्ट बनाकर वह उच्चाधिकारियों को सौपेंगे। प्राथमिक जांच के दौरान असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट हरी सिंह, जेल के हेड वार्डन जोगिदर सिंह सिंह, परमजीत सिंह व जरनैल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पैस्को अधीन तैनात दो सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई के लिए लिखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई इंफ्रास्टक्चर संबंधी कोई ऋुटि है तो इसकी जानकारी भी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com