नवजोत सिंह सिधू ने किया शम्भू कलां में एफएससी इंडिया फूड ग्रिड का शुभारंभ

Date: 12 January 2019
RAJESH DEHRA, RAJPURA
राजपुरा:12जनवरी(राजेश डाहरा)

इंडिया फूड ग्रिड की स्‍थापना करते हुए एफएससी ने राजपुरा के नजदीक शंभू कलां में अपने आधुनिक वितरण केंद्र का शुभारंभ श्री किशोर बियानी, ग्रुप सीईओ, फ्यूचर ग्रुप ने श्री नवजोत सिंह सिद्धू पर्यटन, सांस्कृतिक और संग्रहालय मंत्री, पंजाब सरकार की उपस्‍थिति में किया। इस वेअरहाउस गोदाम में अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और पुट-टू-लाइट छँटाई प्रणाली जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियों के साथ 2 लाख वर्ग फुट की बिल्‍ट-अप एरिया में स्थापित किया गया है। यह आईएफडीसी इस क्षेत्र के 300 स्टोर तक उपभोक्ता उत्पादों का वितरण करेगा।

एफएससी इंडिया फूड ग्रिड के विकास के साथ, उपभोक्ता को ताजे उत्पाद जल्‍द मिलेंगे और सिस्टम की इन्वेंट्री होल्डिंग में कमी आएगी।

फ्यूचर ग्रुप के ग्रुप सीईओ श्री किशोर बियानी ने नए महत्‍वपूर्ण परिवर्तन के बारे में बताया कि ''इंडिया फूड ग्रिड हमारी महत्वाकांक्षी परियोजना है जो पूरे देश को एक सिंगल, मल्टी-लेयर्ड नेटवर्क के माध्यम से जोड़ती है। कोई भी सप्लायर चाहे वह छोटा हो या बड़ा, भारत में वितरण के लिए इस ग्रिड में कहीं भी शामिल हो सकता है।इंडिया फूड ग्रिडखाद्य पदार्थों, किराने का सामानों और एफएमसीजी का दक्षता के साथ और समय पर वितरण सुनिश्चित करेगा। यह हमें आपूर्ति श्रृंखला लागत और वितरण की गति के मामले में नेतृत्वकारी स्‍थिति हासिल करने में सक्षम करेगा। यह हमें स्थायी प्रतिस्पर्धी लाभ प्रदान करेगा।इस मौके पर श्री नवजोत सिधू ने कहा कि हमे खुशी है कि आज फ्यूचर ग्रुप ने अपना फ़ूड ग्रिड को पंजाब में शुरू किया है इससे पंजाब के आसपास इलाको में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और हमारा यह सपना और प्रयास है की पंजाब को देश में सबसे खुशहाल बनाना है।इस मौके पर उन्होंने कहा कि लेबर के लिये जो कलेक्टर रेट और राज्यो से कम है उन्हें बैठ कर सुलझाया जायेगा।

Latest News

Website Development Comapny in Ludhiana

Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website

Mobile: 9814790299

Get Your Domain Name

Domain Name, Email Hosting, VPS, SSL Certificate

Visit: www.arashinfo.com