चिट्टे से मरने वाले नोजवान के परिवार को पूर्व डी आई जी ने दी माली मदद।
- राष्ट्रीय
- 30 Sep,2019
 
              
  
      तलवंडी साबो, 30 सितंबर (गुरजंट सिंह नथेहा)- तलवंडी सबो के गांव नथेहा से यहां शादीशुदा एक दलित लड़की के बीते दिन चिट्टे से मौत के मुंह में जा पड़े नौजवान पुत्र की मौत से यहां क्षेत्र के लोगों में चिंता पाई जा रही है वहीं गांव नथेहा के वासी पूर्व डीआईजी श्री हरिंदर सिंह चाहल आईपीएस विशेष तौर पर पीड़ित परिवार से दुख सांझा करने के लिए तलवंडी साबो स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तथा परिवार की आर्थिक मदद को देखते हुए श्री चाहल ने दस हज़ार रुपये देकर परिवार की आर्थिक मदद की।गौरतलब है कि बीते दिनों चिट्टे की ज्यादा मात्रा के सेवन  तथा हेपेटाइटिस बी होने के कारण संसार को अलविदा कह गए गुरमीत सिंह पुत्र गेजा सिंह तलवंडी साबो का आज भोग था। मृतक नौजवान अपने परिजनों का इकलौता पुत्र था।परिवार से दुख व्यक्त करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत दौरान श्री चाहल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा दुखांत है तथा इस तरह की दुखदाई घटनाऐं क्षेत्र में पहले भी कई बार हो चुकी है परंतु अफसोस के प्रशासन द्वारा इस मारू नशे की बिक्री को रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो नशा तस्करों को पुलिस द्वारा की जा रही रेड की पहिले से ही सूचना दे देते हैं तथा ऐसा आमतौर पर वहीं होता है यहां कोई मुलाजिम कई वर्षों से टिका हुआ हो। उन्होंने कहा कि वह एसएसपी बठिंडा से इस संबंध में बात करके यहां 5 वर्ष से पुराने तैनात मुलाजिमों की बदली करवाने की कोशिश करेंगे जिससे नशा तस्करों तथा भ्रष्ट मुलाजिमों के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।एक मौके उनके साथ औरों के इलावा गुरप्यार सिंह नथेहा, जगसीर सिंह सरपंच नथेहा, धन सिंह रन्धावा, मेजर सिंह, प्रेम सिंह, डॉक्टर सुखजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।
  
                        
            
                          Posted By:
 GURJANT SINGH
                    GURJANT SINGH
                  
                
              