पटेल कालेज राजपुरा में सरदार पटेल जयंति पर कराया सेमिनार
Date: 03 November 2018
RAJESH DEHRA, RAJPURA
राजपुराः3 नवंबर( राजेश डैहरा )
स्थानीय पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के उपलक्ष्य में एन.एस.एस विभाग की तरफ से प्रोग्राम अफसर डा. मनदीप सिंह और प्रो. अवतार सिंह की देखरेख में एक सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में सरदार वल्लभभाई पटेल की शख्सियतों के विभिन्न पहलुओं विषय पर बतौर मुख्य मेहमान पटेल मेमोरियल मैनेजमेंट सोसायटी के प्रधान श्री पी.सी. भटेजा, सेक्रेटरी श्रीमति अनिता चावला और मेंबर श्री राजन मित्तल जी ने अपने अपने विचार वयक्त किये। इस सेमिनार में पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण किये गए ।कालेज प्रिंसीपल डा. गुरमीत सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को एक करके आज के भारत का निर्माण किया था। उन्होंने विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन से शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया। वाइस प्रिंसीपल (एडमिनिस्ट्रेशन) डा. जगीर सिंह ढेसा ने सरदार पटेल को एकता का पुंज और आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए सरदार पटेल की शख्सियत के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक कुश्ल एडमिनिस्ट्रेटर के साथ-साथ दूरदर्शी, निडर और इमानदारी की मिसाल हैं। इस मौके पर एन.एस.एस वालंटियर्स ने भी अपने विचार रखे। सेमिनार में पी.आई.एम.टी. की डायरेक्टर डा. रिंपी वालिया, डीन आर्ट एंड कल्चर डा. सुरेश नायक, डा. एस.एस. राणा, डा. शेर सिंह, प्रो. पूजा अग्रवाल, प्रो. मनिंदर कौर, प्रो. मोंटू कुमार, प्रो. आशीष गुप्ता, मनविंदर कौर, मनदीप सिंह समेत समूह स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।
स्थानीय पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के उपलक्ष्य में एन.एस.एस विभाग की तरफ से प्रोग्राम अफसर डा. मनदीप सिंह और प्रो. अवतार सिंह की देखरेख में एक सेमिनार करवाया गया। इस सेमिनार में सरदार वल्लभभाई पटेल की शख्सियतों के विभिन्न पहलुओं विषय पर बतौर मुख्य मेहमान पटेल मेमोरियल मैनेजमेंट सोसायटी के प्रधान श्री पी.सी. भटेजा, सेक्रेटरी श्रीमति अनिता चावला और मेंबर श्री राजन मित्तल जी ने अपने अपने विचार वयक्त किये। इस सेमिनार में पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण किये गए ।कालेज प्रिंसीपल डा. गुरमीत सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को एक करके आज के भारत का निर्माण किया था। उन्होंने विद्यार्थियों को सरदार पटेल के जीवन से शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया। वाइस प्रिंसीपल (एडमिनिस्ट्रेशन) डा. जगीर सिंह ढेसा ने सरदार पटेल को एकता का पुंज और आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए सरदार पटेल की शख्सियत के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक कुश्ल एडमिनिस्ट्रेटर के साथ-साथ दूरदर्शी, निडर और इमानदारी की मिसाल हैं। इस मौके पर एन.एस.एस वालंटियर्स ने भी अपने विचार रखे। सेमिनार में पी.आई.एम.टी. की डायरेक्टर डा. रिंपी वालिया, डीन आर्ट एंड कल्चर डा. सुरेश नायक, डा. एस.एस. राणा, डा. शेर सिंह, प्रो. पूजा अग्रवाल, प्रो. मनिंदर कौर, प्रो. मोंटू कुमार, प्रो. आशीष गुप्ता, मनविंदर कौर, मनदीप सिंह समेत समूह स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।
Latest News
- सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने 40 जरूरतमंद परिवारों को बांटे के चैक
- स्वच्छता ही सेवा के संदेश के साथ किया सफाई अभियान
- शिव सेना राष्ट्रीय पंजाब प्रधान श्री चुरन्जी शर्मा जी की अगुवाई में लगाये गए पौधे
- अशोक अरोड़ा बने भारतीय बहावलपुर महासंघ (रजि.) के कार्यकारी सदस्य
- जागरण मंच ने राजपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री गाडियों को ठहराने के लिये ग्रेवाल को दिया मांग पत्र
- स. हरजीत सिंह ग्र्रेवाल ने किया आधुनिक वृद्धाश्रम का दौरा
- भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस पर बच्चों का किया सम्मान
- एलाएंस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा 'पटाखों को न ' रैली निकली
- चंद्रशेखर कपूर बने अमन पंचायत के नये प्रधान
Website Development Comapny in Ludhiana
Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website
Mobile: 9814790299