स्कूल ऑफ इमीनेंस दोराहा के पीटीआई अध्यापिका जसवीर कौर को स्टेट अवार्ड मिलने से इलाके मैं खुशी की लहर
- राष्ट्रीय
- 09 Oct,2025
6 अक्टूबर दोराहा(अमरीश आनंद) स्कूल ऑफ इमीनेंस दोराहा की पीटीआई अध्यापिका जसवीर कौर को राज्य सरकार द्वारा राज्य अवार्ड दिया गया जिसके चलते इलाके और स्कूल स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं आज प्रिंसिपल हरविंदर रूप राय की अगवाई में समूह स्कूल स्टाफ द्वारा जसवीर कौर का स्कूल पहुंचने पर फूल वर्षा करके स्वागत किया गया इस मौके बातचीत करते हुए पीटीआई अध्यापिका जसवीर कौर ने कहा कि आप मेहनत करते रहे मंजिल जरूर मिलेगी वहीं स्कूल प्रिंसिपल हरविंदर रूप राय ने बातचीत करते हुए कहा कि जसवीर कौर की मेहनत सब रूप स्कूल व इलाके का नाम रोशन हुआ है इस मौके पीटीआई अध्यापक जसवीर कौर को बधाई देने वालों का ताता लगा रहा.
Posted By:
