करण महाजन और हरप्रीत सिंह सहाय जी ने किया राम-लीला का शुभारंभ
- स्थानीय और क्षेत्रीय
- 24 Sep,2025
श्री राम धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी कपूरथला (श्री सनातन धर्मशाला वाले) ने श्री रामायण जी पर आधारित श्री राम अवतार सीता जन्म नाटक का मंचन सिटी हॉल चौक में किया. श्री राम अवतार सीता जन्म नाइट का उद्घाटन हरप्रीत सिंह जी सहाय ,करण महाजन जी ने उद्घाटन किया और एडवोकेट नितिन जी , ओम प्रकाश ओमी समाज सेवक ने ज्योति प्रज्वलित की पूजा अर्चना करने के उपरांत करण महाजन जी अपने विचार रखे और कहा कि हमें प्रभु श्रीराम द्वारा दी गई शिक्षाओं का पालन करना चाहिए. समाज में फैल रही गंदगी को साफ करना चाहिए और अपनी नौजवान पीढ़ी को संभालना चाहिए ताकि हमारा भविष्य उज्जवल हो सके. सभा की ओर से आए हुए मुख्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर सभा के प्रधान शिव दर्शन कपूर जी, अध्यक्ष विजय छावड़ा जी, मनोज खुराना ,गुलशन कालडा जी, सुमित गुप्ता जी सुनील दत्ता जी , विजय लाठी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
Posted By:
PARMOD KUMAR
Leave a Reply