शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा विशेष बैठक का आयोजन....
Date: 06 July 2023
Amrish Kumar Anand, Doraha
पटियाला,आज जिला शिव सेना हिंदुस्तान पटियाला के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक पटियाला में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेना हिंदुस्तान ने की।इस बैठक में पार्टी के जिला संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई और उन्हें पटियाला के सभी वार्डो का और समाना पात्रडा, नाभा, देवीगढ़,भादसो,बलबेड़ा,बहादुरगढ़ घनौर सनौर घगगा,इत्यादि नगरों और कस्बों का प्रभारी नियुक्त किया गया।आज की जिला स्तरीय बैठक में श्री पवन गुप्ता जी के दिशा निर्देश में संगठन में शहरी इकाइयों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए एक क्षत्रिय रणनीति बनाई गई जिसके शहर वरिष्ठ नेताओं की ओर से आने वाले समय में एक कार्य योजना के तहत काम किया जाएगा ताकि संगठन का विस्तार किया जा सके।आज की जिला स्तरीय बैठक में शिव सेना हिंदुस्तान पटियाला के वरिष्ठ नेताओं ने हाल ही में पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा शिवसेना नेताओं को टारगेट कर हमला करने की घटनाओं की कड़ी निंदा की और पंजाब सरकार को सख्त चेतावनी दी कि वक्त रहते हुए अगर खालिस्तानी आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की और हिंदू नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत नहीं बनाया गया तो पंजाब के हिंदुओं को संगठित होकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।हाल ही के दिनों में पंजाब और देशभर में प्रदर्शित आदि पुरुष फिल्म पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिव सेना हिंदुस्तान के नेताओं ने इस बात से हैरानगी प्रगट की के भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र की सरकार हिंदू समाज के प्रतिनिधित्व करने की बात करती है और उन्हीं की सरकार की सेंसर बोर्ड आदि पुरुष फिल्म को पास करने का सर्टिफिकेट प्रदान करती है जिसमें हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का सरेआम मजाक उड़ाया जाता है यह कैसी हिंदुत्ववादी सरकार है जिसकी सरकार खुद हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान होने पर मौन धारण कर बैठती है?जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।इस मामले पर शिव सेना हिंदुस्तान केंद्र सरकार की भूमिका की कड़ी निंदा करता है।जिला शिव सेना हिंदुस्तान पटियाला के वरिष्ठ नेताओं के इस बैठक में एक प्रस्ताव पास कर कैरी ऑन जट्टा 3 कई हिंदू विरोधी दृश्य दिखाए जाने पर कड़े शब्दों में विरोध करता है और पंजाब सरकार से भी जोरदार मांग करता है जब दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं एवं बेअदबी के मामले पर पंजाब सरकार संवेदनशील प्रतिक्रिया देती है तो पंजाब के अल्पसंख्यक हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने वाले कैरी ऑन जट्टा फिल्म के उन दृश्यों पर तुरंत पाबंदी क्यों नहीं लगाती जिनके कारण हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं पंजाब सरकार को हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म के डायरेक्टर एवं एक्टर्स के खिलाफ धारा 295 ए तुरंत मुकदमा दर्ज करना चाहिए।इस बैठक को संबोधित करते हुए श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेना हिंदुस्तान ने पंजाब सरकार एवं पंजाब पुलिस से यह जोरदार मांग की कि वे माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के टिप्पणियों को ध्यान में रखते हुए मोहाली चंडीगढ़ से खालिस्तानी आतंकवादियों के पक्ष में कौमी इंसाफ मोर्चा की ओर से लगाए गए धरना प्रदर्शन को आम जनता के हित में तुरंत हटवाना चाहिए। पंजाब सरकार के कमजोर राजनीतिक रवैया के कारण पंजाब पुलिस भी इस मामले में सुस्त पड़ गई है जिसके कारण माननीय पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को इस मामले पर ऐसी टिप्पणियां करनी पड़ी हैं क्योंकि इस प्रकार के आंदोलन से अलगाववादी शक्तियों को ताकत एवम शह मिल रही है।इस मामले पर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को सख्त कार्रवाई करने से गुरेज नहीं करना चाहिए।उन्होंने कहा जिला शिव सेना हिंदुस्तान पटियाला के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में पंजाब के हिंदू समाज के प्रमुख मांग 35000 आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं को 781 करोड रुपए का पैकेज रिलीज कराने के लिए पटियाला में तीन कार्यकर्ता रैली करने का निर्णय किया गया है जिसमें पटियाला समाना नाभा में की जाएगी।इन तीन स्थानों पर कार्यकर्ता रैली करने की तारीख जल्दी ही ऐलान कर दी जाएगी।उन्होंने कहा की शिवसेना हिंदुस्तान नगर निगम पटियाला की चुनाव को गंभीरता से लड़ेगी और अपनी विचारधारा के दलों के साथ गठबंधन भी कर सकती है।इस बैठक को संबोधित करते हुए श्री पवन गुप्ता जी ने कहा की शिवसेना हिंदुस्तान खालिस्तानी आतंकवादियों की गोलियों से डरने वाली नहीं है हम देश के तिरंगे के लिए और देश की एकता अखंडता के लिए कुर्बानियां देते रहे हैं और देश विरोधी ताकतों से हमेशा ही लड़ते आए हैं यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी उन्होंन कहा कि विदेश की धरती पर हमारे दूतावासों पर जो खालिस्तानी आतंकवादी समर्थकों ने हमले किए हैं उसका भारत सरकार ने करारा जवाब दिया है शिव सेना हिंदुस्तान भारत सरकार की नई रणनीति का जोरदार स्वागत करती है जिस प्रकार से विदेश की धरती पर आतंकवादियों के दिलों में आतंक भरने का काम किया है उससे लगता है कि भारत सरकार भी इजरायल सरकार की तरह और राष्ट्र के मान सम्मान के लिए काम करने लगी है शिव सेना हिंदुस्तान भारत सरकार के इस राष्ट्र सम्मान की रक्षा करने की इस रणनीति का जोरदार समर्थन करता है।श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेना हिंदुस्तान ने जिला पटियाला के सभी वरिष्ठ नेताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया है हमें आगे भी एकजुट होकर हिंदुत्व के लिए अपने संगठन को मजबूत बनाना है।उन्होंने श्री राजेंद्र पाल आनंद रिटायर्ड डीएसपी पंजाब पुलिस वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब को नया जिला प्रभारी पटियाला नियुक्त करने की घोषणा की
जिला पटियाला को मजबूत करने के लिए सभी नेताओं से तालमेल करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई।जिला शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला की इस बैठक में श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, श्रीमती कांता बंसल उप प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना,श्री राजेंद्र पाल आनंद रिटायर्ड डीएसपी पंजाब पुलिस वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब,श्रीअमरजीत बंटी पंजाब प्रभारी हिंदुस्तान युवा सेना पंजाब,श्री हितेश रिंकू पंजाब प्रधान आईटी सेना,श्री केके गाबा पंजाब प्रधान हिंदुस्तान व्यापार सेना, एडवोकेट पंकज गौर पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना,श्री रविंद्र सिंगला उप प्रधान पंजाब,एडवोकेट श्री अमनदीप गर्व प्रदेश महासचिव शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब,श्री राहुल बडूंगर जिला अध्यक्ष हिंदुस्तान युवा सेना पटियाला,श्री राकेश कुमार जिला उपप्रधान पटियाला,श्री सरवन कुमार जिला उपाध्यक्ष पटियाला श्री हरप्रीत शर्मा श्री रिंकू शर्मा जिला उपाध्यक्ष पटियाला,श्री दीपक वशिष्ठ वरिष्ठ नेता(समाना से)श्री नंदलाल जिला उपाध्यक्ष पटियाला,श्री भोला शर्मा अध्यक्ष पटियाला शहरी देहाती,श्रीमती उमा देवी नेता महिला सेना नाभा,एडवोकेट श्री पवन कुमार जिला अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना पटियाला, एडवोकेट श्री रोनी जिला महासचिव पटियाला,श्री विशाल कुमार एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
जिला पटियाला को मजबूत करने के लिए सभी नेताओं से तालमेल करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई।जिला शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला की इस बैठक में श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना, श्रीमती कांता बंसल उप प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना,श्री राजेंद्र पाल आनंद रिटायर्ड डीएसपी पंजाब पुलिस वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब,श्रीअमरजीत बंटी पंजाब प्रभारी हिंदुस्तान युवा सेना पंजाब,श्री हितेश रिंकू पंजाब प्रधान आईटी सेना,श्री केके गाबा पंजाब प्रधान हिंदुस्तान व्यापार सेना, एडवोकेट पंकज गौर पंजाब अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना,श्री रविंद्र सिंगला उप प्रधान पंजाब,एडवोकेट श्री अमनदीप गर्व प्रदेश महासचिव शिवसेना हिंदुस्तान पंजाब,श्री राहुल बडूंगर जिला अध्यक्ष हिंदुस्तान युवा सेना पटियाला,श्री राकेश कुमार जिला उपप्रधान पटियाला,श्री सरवन कुमार जिला उपाध्यक्ष पटियाला श्री हरप्रीत शर्मा श्री रिंकू शर्मा जिला उपाध्यक्ष पटियाला,श्री दीपक वशिष्ठ वरिष्ठ नेता(समाना से)श्री नंदलाल जिला उपाध्यक्ष पटियाला,श्री भोला शर्मा अध्यक्ष पटियाला शहरी देहाती,श्रीमती उमा देवी नेता महिला सेना नाभा,एडवोकेट श्री पवन कुमार जिला अध्यक्ष हिंदुस्तान अधिवक्ता सेना पटियाला, एडवोकेट श्री रोनी जिला महासचिव पटियाला,श्री विशाल कुमार एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
Latest News
- सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने 40 जरूरतमंद परिवारों को बांटे के चैक
- स्वच्छता ही सेवा के संदेश के साथ किया सफाई अभियान
- शिव सेना राष्ट्रीय पंजाब प्रधान श्री चुरन्जी शर्मा जी की अगुवाई में लगाये गए पौधे
- अशोक अरोड़ा बने भारतीय बहावलपुर महासंघ (रजि.) के कार्यकारी सदस्य
- जागरण मंच ने राजपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्री गाडियों को ठहराने के लिये ग्रेवाल को दिया मांग पत्र
- स. हरजीत सिंह ग्र्रेवाल ने किया आधुनिक वृद्धाश्रम का दौरा
- भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस पर बच्चों का किया सम्मान
- एलाएंस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा 'पटाखों को न ' रैली निकली
- पटेल कालेज राजपुरा में सरदार पटेल जयंति पर कराया सेमिनार
- चंद्रशेखर कपूर बने अमन पंचायत के नये प्रधान
Website Development Comapny in Ludhiana
Contact for Website Development, Online Shopping Portal, News Portal, Dynamic Website
Mobile: 9814790299