रोटरी क्लब राजपुरा ने जरूरतमंद को दी ट्राइसाइकिल
- राष्ट्रीय
- 11 Feb,2020
राजपुरा :11 फ़रवरी (राजेश डाहरा) रोटरी क्लब राजपुरा अलग-अलग समय पर कई सामाजिक सेवा में गतिविधियाँ करता रहा है। इसके चलते आज रोटरी क्लब राजपुरा के प्रधान श्री नरिंदर पटियाल की अगुवाई में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को ट्राईसाईकिल वितरित की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरिंदर सिंह पटियाल के साथ क्लब के सदस्यों में श्री शाम लाल आनंद, नरेश कुकरेजा,दीपक झांब और नवनीत टोनी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Posted By:
