रितेश बंसल राजपुरा के आप संगठन इंचार्ज नियुक्त, विधायक नीना मित्तल का जताया आभार

राजपुरा, 17 सितंबर (राजेश डैहरा) - आम आदमी पार्टी (आप) ने राजपुरा में अपनी संगठनात्मक पकड़ को मजबूत करने के लिए रितेश बंसल को राजपुरा हल्का (विधानसभा क्षेत्र) का नया संगठन इंचार्ज नियुक्त किया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालने के बाद, रितेश बंसल ने हलका राजपुरा विधायक नीना मित्तल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

बंसल ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने में विधायक नीना मित्तल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे और विधायक नीना मित्तल के नेतृत्व में राजपुरा के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में पूरी तरह सहयोग करेंगे। बंसल ने कहा कि वे पार्टी के हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेंगे और आगामी चुनावों के लिए पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करेंगे। इस नियुक्ति को राजपुरा में पार्टी की चुनावी रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है।


Posted By: RAJESH DEHRA