सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने 40 जरूरतमंद परिवारों को बांटे के चैक

राजपुरा, 25 सितंबर :(राजेश डैहरा) "सरबत दा भला" चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से आज पुराना राजपुरा के गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा साहिब मेँ हर महीने की तरह इस महीने भी जरूरतमंदो को 23500 रुपये के चैक बांटे गए ।ट्रस्ट के संस्थापक डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय के प्रयासों से "सरबत दा भला" चैरिटेबल ट्रस्ट के मेंबर अमरजीत सिंह पन्नू की अगवाई में गुरुद्वारा साहिब में एक सादा समारोह करवाया गया l इस समारोह के मुख्य में मेहमान नगर काउंसिल राजपुरा के अध्यक्ष नरेंद्र शास्त्री थे l जिन्होंने 40 अंगहीन, विधवाओं व जरूरतमंद लोगों को ₹23500 के चेक बांटे l इस अवसर पर मुख्य मेहमान शास्त्री ने कहा के सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट बहुत ही बढ़िया काम कर रहा है और जरूरतमंदों की मदद करता आ रहा है। मैं डॉ एस पी सिंह ओबरॉय का धन्यवाद करता हूं जो इस संस्था को देशों विदेशों में चला रहे हैं । और लोगों का भला कर रहे हैं । संस्था के मेंबर अमर सिंह पन्नू द्वारा मुख्य मेहमान नरेंद्र शास्त्री का धन्यवाद किया गया

Posted By: RAJESH DEHRA