जीपीसी की एनसीसी कैडेट गरिमा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, नई दिल्ली के लिए चयनित
- राष्ट्रीय
- 01 Aug,2022
गोबिंदगढ़,यह बहुत ही सम्मान और गर्व की बात है कि गोबिंदगढ़ पब्लिक कॉलेज, अलौर,खन्ना की एनसीसी कैडेट गरिमा सिंह (बीए-III)को नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम समारोह के लिए चुना गया है।कॉलेज प्राचार्य डॉ नीना सेठ पजनी ने बताया कि छात्र गरिमा पंजाब राज्य से सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगी।उन्होंने कहा कि यह छात्रा जालंधर में ईबीएसबी कैंप के दौरान चुनी गई है और आगे आने वाले कैंपों में भाग लेगी.उन्होंने यह भी कहा कि 5 पंजाब बटालियन,पटियाला के कुशल मार्गदर्शन में कॉलेज एनसीसी यूनिट सफलतापूर्वक चल रही है।श्री नितिन सग्गर(अध्यक्ष, जीपीसी)ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रिंसिपल डॉ नीना सेठ पजनी,प्रो.तजिंदर सिंह और छात्र को बधाई दी।
Posted By:
Amrish Kumar Anand