कर्फ्यू के दौरान सिर्फ सरकारी पीले कार्ड धारकों को है रिपोर्टिंग करने की आज्ञा- एस.डी.एम राजपुरा
- राष्ट्रीय
- 28 Mar,2020
राजपुरा :28 मार्च ( राजेश डाहरा)कोरोना वायरस के फैलने चलते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लगाया गया है और कही भी भीड़ इकट्ठी ना करने की अपील की गई।जिस के तहत एस डी एम राजपुरा ने कहा कि लॉक डाउन (कर्फ्यू) में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को भी सिर्फ उन्हीं पत्रकारों को रिपोर्टिंग करने की आज्ञा है जिस के पास पंजाब सरकार की तरफ से जारी किया गया पीला कार्ड होगा बाकी कोई भी पत्रकार जिस के पास पीला कार्ड नहीं है वह कर्फ्यू में बाहर नहीं निकल सकता।उन्होंने कहा कि आदेश ना मानने वाले के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लघंन करने तहत बनती करवाई की जाएगी।
Posted By:
