सूर्यवंशी झंडे के साथ हुई रामलीला की शुरुआत

सूर्यवंशी झंडे के साथ हुई रामलीला की शुरुआत

श्री राम धर्म प्रचारिणी सभा रामलीला दशहरा कमेटी कपूरथला (श्री सनातन धर्म सभा वालों) की ओर से सभा के संस्थापक स्वर्गीय श्री राजमल जी नायक को याद करते हुए सूर्यवंशी झंडे की शोभायात्रा गणपति गणेश और भगवान विष्णु लक्ष्मी जी की झांकियां के साथ शोभायात्रा श्री सनातन धर्म सभा से शुरू होकर सिटी हॉल चौक कपूरथला में संपन्न हुई. सूर्यवंशी झंडे की रसम माननीय श्री सुमित गुप्ता जी ने अपने कर कमलो से किया. कांग्रेस शहरी प्रधान दीपक सलमान और सीनियर डिप्टी मेयर राहुल मंसू ,डिप्टी मेयर विनोद सूद जी मुख्य मेहमान रहे.

इस अवसर पर सभा के प्रधान शिव दर्शन कपूर, अध्यक्ष विजय छाबड़ा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सूद, उप प्रधान स्नेहदीप, सचिव मनोज खुराना, कैशियर गुलशन कालडा, मीडिया इंचार्ज गगन बेहल, विजय शर्मा,डायरेक्टर दविंदर टोनी , आर्ट डायरेक्टर सुनील दत्ता प्रमोद कुमार

कलाकार ध्रुव कुमार वर्मा, पंकज धुन्ना, जीवन कुमार सोनू, राजीव गुप्ता, वरिंदर गुप्ता ,साहिल वअन्य कलाकार उपस्थित रहे.

सभा के प्रधान ने बताया कि श्री रामायण जी पर आधारित पहला नाटक नारद मोह से रामलीला का श्री गणेश होगा.


Posted By: PARMOD KUMAR